ब्लैक टाइगर को हराकर बदलापुर बना विजेता
# ब्लैक टाइगर को हराकर बदलापुर बना विजेता
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के बहोरिकपुर में आयोजित केटीएच कप क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार तीन बार के विजेता ब्लैक टाइगर को हराकर बदलापुर ने खिताब पर कब्जा कर लिया। दशकों पुरानी इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहले खेलते हुये ब्लैक टाइगर वंधवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन का स्कोर खड़ा कर दिया जिसमें शाहनवाज ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। वहीं जवाब में खेलने उतरी बदलापुर की टीम 14 ओवर में ही 137 रन बनाकर खिताब पर कब्जा कर ली। बदलापुर की ओर से लुआन ने 16 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेली जिसके लिसे उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार राजीव प्रताप सिंह द्वारा दिया गया। साथ ही विजेता टीम को 70000 रूपया नगद सहित ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 35000 रूपये नगद दिया गया। इस अवसर पर राजकुमार, सौरभ सिंह, रोहित सिंह, महेन्द्र गौतम, डब्बू सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, अमित दुबे, टीएन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments