Breaking News

मड़हे में लगी आग से सब स्वाहा, बाल-बाल बचा युवक

मड़हे में लगी आग से सब स्वाहा, बाल-बाल बचा युवक
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के छतरीपुर निवासी मदन लाल के मड़हे में बीती रात अचानक आग लग गयी जिसके चलते मड़हे मेें सो रहे सूरज नामक युवक का बिस्तर जलने लगा। किसी तरह जान बचाकर वह बाहर भागा एवं शोर मचाया जिस पर जुटे लोगों ने सबसे पहले मड़हे में बंधी 2 गाय और 4 बकरियों को बाहर निकाला। फिर किसी तरह आग पर काबू पाय लेकिन तब तक हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया था। अब परिवार के सभी खुले आसमान में रहने को विवश है। सुबह हल्का लेखपाल रोहित राजवंशी पहुंचे और मौका-मुआयना करके चले गये। समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण नहीं ज्ञात हो सका।

No comments