Breaking News

रोटी, कपड़ा व मकान पर टैक्स लगाकर कमर तोड़ रहीं सरकारंेः आलोक त्रिपाठी

# रोटी, कपड़ा व मकान पर टैक्स लगाकर कमर तोड़ रहीं सरकारंेः आलोक त्रिपाठी
पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के पुत्र ने केन्द्र व सरकार पर साधा निशाना
जौनपुर। आज केन्द्र व राज्य सरकार हर जगह फेल साबित हो रही है। किसी जमाने मंे जीएसटी जैसे काले कानून का विरोध करने वाली भाजपा सरकार में आते ही इसको लागू कर दी। उक्त बातें पूर्व विधायक स्व. शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के पुत्र एवं समाजवादी पार्टी के नेता आलोक त्रिपाठी ‘लकी’ ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जीएसटी को लेकर विरोध करने वाली भाजपा ने 28 प्रतिशत जीएसटी लगायी लेकिन विरोध होने पर घटाकर 18 प्रतिशत कर दी। उन्होंने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने उस जमाने में कहा था कि रोटी, कपड़ा और मकान हमेशा सस्ता रहना चाहिये लेकिन आज केन्द्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार इन चीजों पर जबर्दस्त टैक्स लगा रही है। सपा नेता कहा कि आज व्यापारी, युवा, किसान आदि सब परेशान हैं। व्यापारी जहां टैक्स से परेशान हैं, वहीं युवा शिक्षित होकर बेरोजगार टहल रहे हैं। उधर खाद-बीज का दाम बढ़ाने एवं आवारा पशुओं से किसान की खेती चौपट हो रही है। अन्त में श्री त्रिपाठी ने कहा कि काला धन, धारा 370, एनआरसी, अयोध्या प्रकरण सहित अन्य मुद्दों को लाकर भाजपा सरकार केवल देशवासियों को भ्रमित कर रही है। साथ ही सरकार से मांग किया कि युवाओं को योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाय तथा किसानों की आय को दोगुना करने का वादा पूर्ण न करके आवारा पशुओं को नियंत्रित कर दें, ताकि किसानों का आर्थिक नुकसान न हो सके।

No comments