श्री सर्वेश्वरी समूह ने ठण्ड में असहायों को पहुंचायी राहत
श्री सर्वेश्वरी समूह ने ठण्ड में असहायों को पहुंचायी राहत
जौनपुर। विभिन्न काल खण्डों में जननी को ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि ऐसे सपूतों को जना है जिसने अपने चरित्र, आचरण, एवं कर्म से व्यक्ति, समाज, एवं राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदल दिये हैं। ऐसी ही मां मैत्रायणी योगिनी थीं जिनके औघड़ सन्त अघोरेश्वर महाप्रभु ने कुष्ठ आश्रम की स्थापना श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी पर किया और आयुर्वेदिक विधि से उपचार करते हुये 5 लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को ठीक करके गिनीज बुक आफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करा चुकी है संस्था। उक्त बातें श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर के मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने मां मैत्रायणी योगिनी के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को निराश्रित, असहायों, गरीबों, महिलाओं के लिये आयोजित गरम वस्त्र, कम्बल, शाल वितरण कार्यक्रम में कही। इसी क्रम में वरिष्ठ सदस्य अश्वनी सिंह ने कहा कि मां प्रथम गुरू होती है। इस दौरान 100 शाल का वितरण किया गया जहां कलेक्ट्रेट गेट के सामने प्रतिदिन अलाव जलाने वाले अनिल को शाखा मंत्री श्री सिंह ने जैकेट एवं कम्बल दिया। इस अवसर पर भानु सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शिवपूजन सिंह, सुशील गुप्ता, राना प्रताप सिंह, शशि वर्मा, फुन्नन, अन्नू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments