पतंजलि योग समिति के संगठनों ने योगासन प्रतियोगिता की बनायी रणनीति
पतंजलि योग समिति के संगठनों ने योगासन प्रतियोगिता की बनायी रणनीति
जौनपुर। युवा भारत के बैनर तले पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनों की एक सामूहिक बैठक आर्य समाज मंदिर पर हुई। रविवार को आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर आगामी 23 जनवरी को नेता जी शुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर होने वाली योगासन प्रतियोगिता की रणनीति बनायी गयी। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण योगी, सह राज्य प्रभारी अचल हरिमूर्ति, जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी, सिकन्दर आर्य, नन्द लाल योगी, सदर तहसील प्रभारी जगदीश योगी, संवाद प्रभारी विकास योगी, मुन्नर राम, संजय श्रीवास्तव, संतोष योगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन युवा भारत के जिला प्रभारी डा. हेमंत योगी ने किया।
No comments