विवि के चयनित छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
# विवि के चयनित छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
जौनपुर। शेयर केयर संस्था द्वारा रविवार को नगर के एक होटल में सेमिनार किया गया जहां वित्तीय वर्ष में बीएचयू, लखनऊ सहित अन्य विश्वविद्यालयों में चयनित छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न्यू लाइट कोचिंग क्लासेज द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोमान खान एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक व महफूज खान रहे। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मो. मुजम्मिल ने कहा कि असम्भव कुछ भी नहीं होता है। हमें लगातार मेहनत करनी चाहिये, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन वसीम खान एवं विपुल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में मो. मुजम्मिल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments