Breaking News

जौनपुर में मनायी गयी पतंजलि योगपीठ की रजत जयंती

# जौनपुर में मनायी गयी पतंजलि योगपीठ की रजत जयंती
जौनपुर। पतंजलि योगपीठ की स्थापना दिवस पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोतिज किये गये। इसी क्रम में नगर में आयोतिज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने एक लाख से अधिक स्थानों पर निःशुल्क योग की कक्षाओं का संचालन करते हुये शिक्षा, चिकित्सा, गो सेवा आदि के साथ पूरे देश में बेहतरीन स्वदेशी का विकल्प प्रदान करके पतंजलि योगपीठ ने एक नया इतिहास बनाया है। इसी क्रम में पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने 5 सौ से अधिक योग की कक्षाओं में योग और यज्ञ का अभ्यास कराते हुये पतंजलि योगपीठ की सभी क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को बताया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, पतंजलि योग समिति के प्रभारी आचार्य कृष्ण मुरारी आर्य, डा. हेमन्त, डा. ध्रुवराज, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र, शिव कुमार, शम्भूनाथ, रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र पटेल, नन्द लाल यादव, प्रेमचन्द, अशोक, डा. चन्द्रसेन, डा. ओपी यादव, अवधेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, कुलदीप, विकास सहित तमाम साधक उपस्थित रहे।

No comments