ग्राम प्रधान गौरा ने दर्जनों गरीबों को पहुंचायी ठण्ड से राहत
# ग्राम प्रधान गौरा ने दर्जनों गरीबों को पहुंचायी ठण्ड से राहत
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के गौराबादशाहपुर कस्बे में ग्राम प्रधान सुमन साहू और उनके पति नवीन साहू द्वारा स्वयं के खर्चे पर 25 गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच नवीन साहू ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होती है। ठण्ड के इस मौसम में हर सक्षम इंसान का कर्तव्य है कि वह किसी भी गरीबों या दीन-दुखियों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करे। इस अवसर पर रामू कश्यप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments