Breaking News

राज्यमंत्री गिरीश यादव ने गरीबों को दिये कम्बल

# राज्यमंत्री गिरीश यादव ने गरीबों को दिये कम्बल
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के देवचन्दपुर वार्ड के लखनपुर गांव में सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा रविवार को निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटा गया। इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड में कम्बल पाकर लोगों ने खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर अजय सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश, अच्छे लाल मौर्य, जितेन्द्र सिंह, राजकेशर पाल, सविता मौर्य, रिशु सिंह, कपिलदेव सिंह, विकास पण्डा, शुभम सिंह, अमित श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, रंजन दीपक, बलवंत सिंह एडवोकेट, सर्वेश यादव, देवीसेवक, स्वामी जी, लौटू राम बिन्द, धनई प्रधान, मनोज प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments