जन सुनवाई पोर्टल पर निस्तारण में पूरे प्रदेश में अव्वल आयी जौनपुर पुलिस

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जिला पुलिस ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान पाया है। जनपद पुलिस ने यह उपलब्धि शिकायती पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण करते हुये हासिल की है। बता दें कि आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री की ओर से समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है जिसमें पीएम, सीएम, डीएम, एसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, आनलाइन होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है। इससे शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। पोर्टल पर दिसम्बर 2019 में जनपद पुलिस ने काम करते हुये शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जिसमें प्रदेश भर में जौनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
No comments