राजदेव यादव से सीख लें विभागीय लोगः जिला प्रबन्धक
# राजदेव यादव से सीख लें विभागीय लोगः जिला प्रबन्धक
जौनपुर। राजदेव यादव दूरसंचार विभाग में एक कर्मठ टेलीकाम टेक्नीशियन रहे हैं। उक्त विचार दूरसंचार विभाग के जिला प्रबन्धक सीटी पाण्डेय ने श्री यादव के अवकाश प्राप्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में कही। उन्होंने आगे यह भी कहा कि राजदेव यादव से विभागीय लोगों को सीख लेनी चाहिये। इनकी ईमानदारी व कर्मठता के हम सभी कायल हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने श्री यादव का माल्यार्पण करके विदाई दिया तो वहीं जिला प्रबन्धक श्री पाण्डेय ने अंगवस्त्रम् भेंट किया। इसी क्रम में सीईओ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी उनको उपहार दिया। इस अवसर पर एसडीओ अखिलेश यादव, प्रभाकर सिंह, राज बहादुर यादव, जेटीओ रविकेश, आलोक सिंह, वीके यादव, अनिल बिन्द, जेई शेषनाथ यादव, मूलचन्द्र यादव, वीन्स सिंह, आईपी सिंह, सहायक अध्यापक श्रीकांत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments