Breaking News

मां शीतला धाम का तीन दिवसीय श्रृंगारोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

# मां शीतला धाम का तीन दिवसीय श्रृंगारोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
आशीष माली ने दोहरे पर प्रस्तुति करके सभी को किया भाव-विभोर
जौनपुर। शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम का 3 दिवसीय भव्य श्रृंगारोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हो गया। श्रृंगार के तीसरे व अंतिम दिन प्रतापगढ़ से आये गुड़िया प्रिंस माइकल झांकी ने ‘तू जब-जब मुझको पुकारे’ मैं दौड़ी आयी नदिया किनारे’ प्रस्तुत करके पूरे पण्डाल को भक्तिमय बना दिया। वहीं भगवान शंकर के रूप में सूरज ने ‘गौरा दो बिस्वा जमीन तोहसे लेब भांग पिसे के मशीन’ प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। साथ ही विनय सैनी ने ‘चुनरिया ओढ़ के’ प्रस्तुत करके सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। चौकियां धाम के एक्टर आशीष माली ने जौनपुर के दोहरे से हो रहे कैंसर पर अभिनय करके प्रस्तुत करते हुये ‘भगवान किस कसूर की दी है हमें सजा’ जिन्दगी यही है तो जिन्दगी है क्या’ लोगों को भाव-विभोर कर दिया जिस पर लोगों ने दोहरा न खाने का संकल्प भी ले लिया। गायिका सपना शर्मा ने ‘बज गयी ताली मां चौकियां के रानी के’ प्रस्तुत किया तो हर कोई ताली बजाने पर मबूर हो गया। इस मौके पर पण्डाल में ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि पुलिस प्रशासन को बार-बार नियंत्रित करना पड़ रहा था। पण्डाल में देर रात तक श्रोतागण जमे रहे। इस दौरान संस्था के संरक्षक आनन्द यादव, सुजीत मौर्य, चिण्टू यादव प्रधान, सुनील सिंह विजयेन्द्र सिंह, पिण्टू सिंह, अजीत प्रताप सिंह, नवीन सिंह, विनोद मौर्य, विनोद मिश्रा, डा. संजय सिंह, डा. इन्द्रसेन, डा. सौरभ उपाध्याय, रिंकू सिंह, संतोष गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, कौस्तुभ सिंह मौर्य सहित अन्य संरक्षकांे ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भजन संध्या के आयोजक व संचालनकर्ता आशीष माली ने सभी का स्वागत किया। अन्त में मन्दिर प्रबन्धक अजय पण्डा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

No comments