Breaking News

जनहित प्रतिभा खोज के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

# जनहित प्रतिभा खोज के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। जनहित पीजी कालेज गोमटीनगर-महिमापुर में गणतंत्र दिवस मना जिसके मुख्य अतिथि डा. मिथिलेश मौर्य सुदामा हास्पिटल व उनकी माता सुदामा मौर्या और विशिष्ट अतिथि राम निहोर सरोज विकास खण्ड अधिकारी सिरकोनी व राम नरेश सहायक एडीओ पंचायत सिरकोनी रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक गुलाब चन्द्र सरोज पूर्व विधायक केराकत, प्रभारी प्राचार्य डा. विजय मौर्य एवं मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने जनहित प्रतिभा खोज के चयनित बच्चों सहित महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के 242 छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि बीते 19 जनवरी को आयोजित जनहित प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम आकाश यादव भूतपूर्व सैनिक चिल्ड्रेन स्कूल पराऊगंज), द्वितीय रूचि सरोज अमर इण्टरमीडिएट कालेज महुवारी पराऊगंज) एवं तृतीय रानेश यादव भूतपूर्व सैनिक चिल्ड्रेन स्कूल पराऊगंज का दबदबा रहा। प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र रहा। इसके अलावा शेष 14 बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार के तौर पर 500 रूपये, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयभान सिंह व संचालन जयनाथ प्रसाद, सीमा सेठ, श्यामधनी यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. उदय प्रताप सिंह, डा. संजय पाठक, डा. संजय यादव, डा. अश्वनी कुमार, डा. सुमन सिंह, डा. छोटे लाल यादव, अशोक यादव, जया सिंह, आशीष प्रजापति, मुनीष यादव, सुमित पटेल, इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश यादव, गुंजा मौर्या, अमित मौर्य, जय प्रकाश यादव, रामदुलार, रमाशंकर, शशिभूषण, गुलाब बेनवंशी, सरोज यादव, सुषमा सिंह, ब्लाक प्रमुख बीना सरोज, ज्योति सरोज, नीलम सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments