Breaking News

जेसीआई चेतना ने भजन-कीर्तन के साथ नूतन वर्ष का किया स्वागत

# जेसीआई चेतना ने भजन-कीर्तन के साथ नूतन वर्ष का किया स्वागत
हमारी सभ्यता ही हमारी पहचान हैः चारू शर्मा
जौनपुर। जेसीआई चेतना द्वारा नूतन वर्ष का स्वागत धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जिसके बाद प्रसाद वितरण करते हुये सभी के लिये सुख-समृद्धि की कामना की गयी। नवनिर्वाचित संस्थाध्यक्ष मधु गुप्ता के नेतृत्व में गोसाई मन्दिर रामलीला मैदान उर्दू बाजार में भजन-कीर्तन किया गया।
इस मौके पर उपस्थित चेतना परिवार ने भारतीय सभ्यता व संस्कृति के अनुसार देवी-देवताओं के गीत गाते हुये भजन-कीर्तन किया। साथ ही जौनपुर सहित पूरे देश में शान्ति एवं खुशहाली के अलावा सभी के लिये सुख-समृद्धि की कामना किया।
इस मौके पर जोन डायरेक्टर चारू शर्मा ने कहा कि हमारी सभ्यता ही हमारी पहचान है। इसी क्रम में जोन कोआर्डिनेटर कल्पना केसरवानी ने समाज के सभी लोगों से नशा छोड़ने की अपील किया। तत्पश्चात् अन्य वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस दौरान जहां बड़ों ने सामाजिक संदेश दिया, वहीं बच्चों ने भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुये जमकर आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता, संगीता सेठ, एकता गुप्ता, दीप्ति, अंजू पाठक, अंजू जायसवाल, चेतना साहू, शालिनी सिंह, सारिका सेठ, मंजू जायसवाल, सोनी, अभिलाषा, इन्दिरा जायसवाल, पिंकी जायसवाल, सौम्या गुप्ता, विभा गुप्ता, उमा गुप्ता, सुधा बैंकर, सविता गुप्ता, सरिता, मीनाक्षी, रचना गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक मेघना रस्तोगी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments