अनियंत्रित कार अपाचे सवार को टक्कर मारते दुकानों में घुसी
# अनियंत्रित कार अपाचे सवार को टक्कर मारते दुकानों में घुसी
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमण्डी मोहल्ले में सुक्खीपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार अपाचे सवार को टक्कर मारते हुये साहब लाल मौर्य व संतोष मौर्य के दुकान में घुस गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नम्बर यूपी 62 बीजे 2627 तेज रफ्तार से सुक्खीपुर की तरफ से आ रही थी। शकरमण्डी में अपाचे सवार मोनू मौर्य पुत्र शिवनाथ मौर्य को टक्कर मारते हुये कार पास में स्थित उपरोक्त लोगों की दुकान में घुस गयी। इस हादसे में जहां अपाचे सवार मोनू मौर्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं दुकानदारों का लाखों रूपये का नुकसान हो गया। जानकारी होने पर जुटे लोगों ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जानकारी होने पर चौकी प्रभारी मोहम्मद सैफ हमराहिओं के साथ मौके पर पहुंच गये जहां कार सवार दो व्यक्तियों को कार सहित हिरासत में ले लिया। बताया गया कि कार सवार दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे। समाचार लिखे जाने तक लिखा-पढ़ी चल रही थी।
No comments