Breaking News

शहीदों की वजह से ही हम सुरक्षित रहते हैंः सुभाष पासी

# शहीदों की वजह से ही हम सुरक्षित रहते हैंः सुभाष पासी
अमर शहीद पारस सरोज की प्रथम पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा
जौनपुर। अमर शहीद पारस सरोज की प्रथम पुण्यतिथि को लेकर श्रद्धांजलि सभा सिकरारा क्षेत्र के दुदौली स्थित उनके गांव में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सैदपुर के विधायक शुभाष पासी ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर आज हम यहां आये हैं। स्व. सरोज देश के लिये शहीद हुये हैं जिनके अलावा अन्य शहीदों की वजह से हम सुरक्षित हैं। आज ऐसे शहीद के परिवार को हमारे जैसे लोगों की जब भी जरूरत होगी, हम तैयार रहेंगे। आज जब इस गांव में आया तो हमको लगा कि इस गांव में शहीद के नाम से गेट या उनकी मूर्ति सरकार ने बनवाया होगा लेकिन आने के बाद पता चला कि सरकार ने शहीद परिवार की आज तक कोई सुधि नहीं ली है। उन्होंने शहीद परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुये कहा कि उनकी एक मूर्ति गांव में बनवाने की घोषणा किया। साथ ही कहा कि कभी भी किसी प्रकार की परेशानी होगी तो आज से हमें आप अपना बेटा समझिये। इसी क्रम में सभा की अध्यक्षता करते हुये निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि शहीद श्री सरोज जिस तरह से देश की सुरक्षा में अपने जान की कुर्बानी दी है। ऐसे शहीद के परिवार को भी प्रमाण करता हूं जिसने ऐसे लायक पुत्र को जन्म दिया है। इस परिवार के लिये किसी भी जरूरत पर समाजवादी परिवार साथ रहेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, गीता पासी, लकी यादव निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, गुलाब यादव, अभिषेक यादव, केशजीत यादव, पिताजी भूसी सरोज, माताजी झरदेई, पत्नी प्रीति किरण, अंकुश यादव, राजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments