Breaking News

जौनपुर में मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक लहराया गया तिरंगा
जौनपुर। गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ जिसके बाद आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत सौभाग्य योजना का कार्य करने वाले बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस मनाया। नगर के चांदपुर में स्थित कार्यालय पर जनपद के सभी 6 तहसीलों के अन्तर्गत 21 ब्लाक से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष सिंह ने झण्डारोहण किया जिसके बाद सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर भूप सिंह गणेश, स्टोर इंचार्ज उज्ज्वल पाठक, प्रोजेक्ट मैनेजर बलराम यदुवंशी, रक्षित बोहरा, सुजीत, प्रशांत दीक्षित, मनोज, मोहित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नगर बोदकरपुर में स्थित इण्टेलेक्चुअल गर्ल्स हाईस्कूल में प्रबन्धक वसीउल्लाह अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एनजीओ संचालक पवन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अख्तर अंसारी पूर्व वाणिज्य कर कमिश्नर और सफीउज्जमा रहे जहां अध्यक्षता प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी ने किया। राष्ट्रगान के बाद तहसीन फातिमा की देख-रेख में जासिर, नैंसी, दानिश, सलीम, यश, श्रवन, शाकिब, शिवम, खुशी व नेहा ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन आनन्प्द तिवारी ने किया। इस अवसर पर आरिफ अंसारी, ताहिरा रूखसार, हाजरा, सुमन, शादाब, स्मिता, शिवशंकर, बबीता, तहसीन फातिमा, निकहत, नीरज, शमशाद, आनन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य सुमनलता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन ने रोडवेज के पास गणतंत्र दिवस मनाया जहां संस्थाध्यक्ष तीर्थराज गुप्त ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी ने राष्ट्रगान किया। तत्पश्चात् श्री गुप्त के अलावा महामंत्री राजेन्द्र सिंह सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक संतोष सिंह, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, मजहर खान, मो. जफर, शशिधर चौहान, मोहन शुक्ला, राहुल प्रजापति, ओम प्रकाश मिश्रा, मो. जावेद, अजय साहू, रूपेश गुप्ता, राकेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्त, गोपेश उपाध्याय, मो. आकिब, विवेक मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया। अन्त में शशिधर चौहान ने सभी के प्रति आभार जताया।
रोटरी क्लब ने कुल्हनामऊ खास स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच गणतंत्र दिवस मनाया। प्रधानाध्यापिका प्रीति राय की उपस्थिति में देवेन्द्र सिंह ने कुपोषण से ग्रसित 30 बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के फल आदि का वितरण किया। साथ ही पेंसिल, रबर, टाफी, बिस्कुट दिया गया। इस अवसर पर श्याम बहादुर सिंह, अध्यक्ष अमित पाण्डेय, डा. अजहर जाफरी, पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल, फहीम अहमद, शशांक श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केके मिश्र ने किया। अन्त में सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के विद्युत चोरी निरोधक थाना जलालपुर में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहराया गया। थाना प्रभारी ग्रिजेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद उनके अलावा थाने के समस्त कर्मचारियों राष्ट्रगान किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म व जाति के लोग रहते हैं। देश की आजादी में लोगों ने अपना बलिदान देकर इसे सींचा है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव, मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार, संतोष गुप्ता, जय प्रकाश यादव, रूप चन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, दिलीप राय, सुखमिन, योगेश जायसवाल, दीपक जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेनापुर में बने शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। ग्राम प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अवकाशप्राप्त कर्नल हर्षवर्धन सिंह, केराकत क्षेत्राधिकारी अशोक श्रीवास्तव, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरि प्रकाश यादव, भानु प्रताप, शुभम सिंह, मनोज सिंह, जिला पंचायत सदस्य वरूण सिंह, राजू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, साई मास्टर, अशोक सिंह, विवेक सिंह, अतुल सिंह के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments