Breaking News

आज हमारे समक्ष तमाम बहुआयामी चुनौतियां हैंः डा. यदुवंशी

# आज हमारे समक्ष तमाम बहुआयामी चुनौतियां हैंः डा. यदुवंशी
वागीशा नेट अकादमी ने सफल प्रतियोगियों को किया सम्मानित
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित वागीशा नेट अकादमी द्वारा नेट सहित अन्य परीक्षाओं में सफल प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सफलता के गुर सीखने के लिये परिचर्चा का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी रहे जिन्होंने सफल प्रतियोगियों को बधाई देते हुये संघर्षरत छात्र-छात्राओं को सफल होने के लिये प्रेरित किया। साथ ही इस काल को संक्रमण का काल बताते हुये कहा कि हमारे समक्ष अब बहुआयामी चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिये हमें वैचारिक स्तर पर मजबूत होना होगा। इसी क्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अनुराग सिंह ने परिश्रम में निरंतरता और अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अजय विक्रम सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये अपने व्यक्तव्य द्वारा सफलता के लिये बच्चों को प्रेरित किया।
इस दौरान अरूण, प्रियंका, मंजू, नेहा, साधना, रमाशंकर, नीलम, सारिका, ज्योति, संजय, अमित, पूनम, अन्नु को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षक अर्जुन यादव, राजेश, अरविन्द, अवशेष सहित अन्य ने अपने विषय से सम्बन्धित चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार ने किया। अन्त में संस्था के संचालक नीरज मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments