# एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.33 लाख रूपये
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के राजा बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में कार्ड बदलकर 2 लाख 33 हजार रूपये निकालने का आरोप लगाते हुये एक अधेड़ ने रविवार को स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के मरखापुर निवासी जगन्नाथ ने रविवार को स्थानीय थाने में शिकायत किया कि वह बीते 5 अक्टूबर को दवा लेने प्रतापगढ़ जा रहे थे। राजा बाजार पहुंचने पर वह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगे एटीएम से रूपये निकालने के लिये लाइन में खड़े हो गये। तबीयत खराब होने के चलते लाइन में खड़े पीछे शातिर युवक ने कहा कि एटीएम दीजिये। आपका पैसा निकाल दें जिसके बाद मिले एटीएम कार्ड को उसने बदल दिया। साथ ही 3 हजार रूपये वृद्ध को देकर चम्पत हो गया। पीड़ित के अनुसार धीरे-धीरे मेरे स्टेट बैंक आफ पटियाला के एटीएम से 2 लाख 33 हजार रूपये निकाल लिये गये। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
No comments