Breaking News

साइबर सेल जौनपुर ने पीड़िता के खाते में वापस कराया एक लाख रूपया

# साइबर सेल जौनपुर ने पीड़िता के खाते में वापस कराया एक लाख रूपया
जौनपर। आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशानुसार साइबर अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे क्रम में साइबर सेल द्वारा शाहगंज निवासी पीड़िता के खाते में एक लाख रूपये वापस कराया गया। पीड़िता के अनुसार साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी के नाम पर उसे प्रलोभन देकर अपने खाते में पैसा जमा करा लिया गया। जब उसे पता चला कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गयी है तो उसने पुलिस का सहारा लिया। आरक्षी अधीक्षक के निर्देशन पर मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच साइबर सेल को दी गयी। इस पर लगी साइबर टीम ने एक लाख रूपये की बड़ी रकम पीड़िता के खाते में वापस कराया। साथ ही आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने जनपदवासियों से अपील किया कि बैंक के एटीएम पिन, ओटीपी व गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें। पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि ऐप्प से ट्रान्जेक्शन करते समय ध्यान रखें कि किसी द्वारा भेजा गया लिंक पेमेन्ट रिसीव करने का है या पेमेन्ट करने का है, अन्यथा कोई धोखे से पेमेन्ट करने के नाम पर आपका खाता खाली कर सकता है। किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च कराते समय ध्यान रखें कि वह नम्बर साइबर अपराधी का भी हो सकता है। यदि आपको किसी कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर प्राप्त करना हो तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें, अन्यथा आप किसी साइबर अपराधी के चंगुल में फंस सकते है। एटीएम के अन्दर सिर्फ एक समय एक ही व्यक्ति प्रवेश करें। किसी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करें।

No comments