Breaking News

कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में दोहरा के साथ तीन को किया गिरफ्तार

# कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में दोहरा के साथ तीन को किया गिरफ्तार
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शहर कोतवाल पवन उपाध्याय के नेतृत्व में दोहरा बेचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल श्री उपाध्याय के अनुसार क्षेत्र के शाही किले के पास से मो. मेराज निवासी केरारकोट थाना कोतवाली को पकड़ लिया गया। उसके पास से 25 पैकेट दोहरा, 25 पैकेट जर्दा, बिक्री का 190 रूपया बरामद हुआ। इसी तरह क्षेत्र के फिरोज शाह मकबरा मोहल्ला बल्लोच टोला के पास से हसीन अहमद निवासी सिपाह थाना शहर कोतवाली को पकड़ लिया गया। उसके पास से 20-20 पैकेट दोहरा व जर्दा सहित बिक्री का 160 रूपया बरामद हुआ। इसके अलावा अटाला तिराहे के पास से मो. फैजान निवासी ढालगर टोला थाना शहर कोतवाली को 115 पुड़िया दोहरा, 1 बोरी जर्दा, 4 पैकेट पालीथिन के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी को आईपीसी की धारा 272/273 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। उपरोक्त गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय के अलावा संतोष पाण्डेय चौकी प्रभारी सिपाह, अरविन्द यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, उपनिरीक्षक राजीव मल्ल, रामजनम यादव चौकी प्रभारी भण्डारी सहित लालधर यादव, महेन्द्र यादव, बैरिस्टर सिंह, हसमत अली, पियूष यादव, अंकित सिंह के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरदेव कुशवाहा शामिल रहे।

No comments