Breaking News

श्री जगन्नाथ शिक्षण संस्थान का विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव सम्पन्न

# श्री जगन्नाथ शिक्षण संस्थान का विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव सम्पन्न
संस्कार के बिना शिक्षण कार्य बेकार हैः रमेश चन्द्र मिश्र
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के साहूनगर गड़ेरियहा में स्थित श्री जगन्नाथ शिक्षण संस्थान इण्टरमीडिएट कालेज में विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ जहां छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, कौव्वाली सहित अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि संस्कार व मानवता के बिना शिक्षण कार्य बेकार है। माता-पिता जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक जीवन देते हैं, इसलिए गुये के दिखाये रास्ते पर चलें तभी जीवन का विकास सम्भव है। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त शुक्ल ने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होते हुये भी अपने में मिसाल है। वहीं बच्चों ने डांडिया, गीत, राधाकृष्ण नृत्य, मोहन मुरलिया, नाटक, डोली तारो के गीत बाजे, स्वागत गीत सहित तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक नन्हकउ गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्री मिश्र सहित विशिष्ट अतिथि पुष्पराज सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, डा. मोहन यादव, प्रीति गुप्ता अध्यक्ष सखी वेलफेयर फाउण्डेशन को सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के परिषदीय परीक्षा 2019 के शीर्ष 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षक नेता फौजदार सिंह अखिलेश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंकला गुप्ता, व्यवस्थापक हेमंत गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश मिश्रा, शार्दूल सम्राट सिंह, अखिलेश सिंह, सुजीत, विनोद कुमार, राकेश उपाध्याय, आशीष सिंह, माताफेर सिंह, दीनानाथ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शिवशंकर गुप्ता, हेमन्त गुप्ता एवं अंकला गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments