Breaking News

जनसंघ संस्थापक दीनदयाल को भाजपाजनों ने किया याद

# जनसंघ संस्थापक दीनदयाल को भाजपाजनों ने किया याद
जौनपुर। एकात्म मानववाद के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं शुचिता के आधार स्तम्भ दीन दयाल उपाध्याय एक महान चिन्तक एवं कुशल संगठनकर्ता थे। उक्त बातें पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने नगर के सेक्टर चाचकपुर में स्थित राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के जनसम्पर्क कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही। समर्पण दिवस के रूप में मनी श्री उपाध्याय की पुण्यतिथि के बाबत आयोजित संगोष्ठी में नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप से प्रस्तुत करते हुये देश को एकात्म मानववाद की प्रगतिशील विचारधारा को देने वाले श्री उपाध्याय उत्कृष्ट संगठनकर्ता थे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अजय सिंह, सभासद सतीश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में खरका कालोनी में स्थित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गयी। विभिन्न सेक्टरों में होने वाले कार्यक्रमों का संचालन राजेश गुप्ता ने किया। अन्त में डा. कमलेश निषाद ने समस्त आगंतुों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर किरन श्रीवास्तव, रानी सिंह, रीता पटेल, अतुल जायसवाल, श्रवण मौर्य, जगमेन्द्र निषाद, महेश गुप्ता, संदीप जायसवाल, पन्ना निषाद, सत्येन्द्र सिंह मुन्ना, अश्वनी निषाद, धीरज सिंह, गौरव श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता, शशि गुप्ता, संजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments