Breaking News

बच्चों को संवारने का काम बेहद कठिनः गुलाम साबिर

# बच्चों को संवारने का काम बेहद कठिनः गुलाम साबिर
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सेण्ट जेवियर स्कूल खुटहन मार्ग पर जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मण्डल प्रशिक्षक गुलाम साबिर व फुरकान मुमताज खान ने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के बीच के रिश्ते सहित पढ़ाई की जानकारी दिया। वहीं गुलाम साबिर ने शिक्षकों को बताया कि नन्हे बच्चों को शिक्षा के माध्यम से संवारने और उनके भविष्य बनाने का बेहद कठिन काम है। उसके लिये शिक्षक को बच्चों के लेवल तक पहुंचने की जरूरत है। फुरकान मुमताज ने बताया कि लगातार शिक्षा में बदलाव हो रहा है जिसके लिये शिक्षक को हमेशा अपडेट रहने की जरूरत है। वहीं शिक्षकों ने भी अपने पढ़ाने के तौर तरीके बताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष एखलाक खान ने किया। इस अवसर पर पंकज सिंह, फैजान अंसारी, एनडी तिवारी, कफील राईन, शमीम अहमद, लक्ष्मी सिंह, चन्दा यादव, राजू क्षेत्रीय, दिवस, एन लाकरा, श्वेता त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के निदेशक हिमांशु झा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments