Breaking News

ग्रामीणांचलों में प्रतिभाओं की नहीं है कमीः राज बहादुर यादव

# ग्रामीणांचलों में प्रतिभाओं की नहीं है कमीः राज बहादुर यादव
शिवबरन शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस मना
जौनपुर। शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गड़उर वार्षिकोत्सव एवं निर्माण दिवस धूमधाम से मना जहां बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव रहे जिन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल देश के भविष्य निर्माता बनेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो बस उन्हें तराशने व निखारने की। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. जितेन्द्र यादव ने कहा कि बच्चे मोम व मिट्टी समान हैं। उन्हें सकरात्मक दिशा में ढालने की जरूरत है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष गजराज व संचालन प्रबंधक दारा सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर साहब लाल यादव, रमेश चन्द्र शुक्ल, पवन सिंह, छोटे लाल यादव, घनश्याम सिंह, मिठाई चौहान, जितेन्द्र कुमार, रामा सिंह, जसवंत चौहान, प्रेमनाथ चौहान, वीरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, बृजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापिका उर्मिला चौहान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments