Breaking News

उमर वैश्य समाज के सामूहिक विवाह में 15 जोड़े हुये एक-दूजे के

# उमर वैश्य समाज के सामूहिक विवाह में 15 जोड़े हुये एक-दूजे के
जौनपुर। अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज द्वारा मुंगराबादशाहपुर नगर के एक पैलेस में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ जहां समाज के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसके पहले 15 दूल्हों की बारात नगर के मुख्य तिराहे से उठी जो नगर भ्रमण करते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। बारात धूमधाम से निकली जिसमें शामिल लोग जहां नृत्य करते हुये चल रहे थे, वहीं जगह-जगह पूरे बारात का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की मेयर अभिलाषा नन्दी गुप्ता सहित उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्त, महामंत्री श्यामधर एडवोकेट, जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार, राजकुमार राजू, आलोक गुप्त, राजकुमार गुप्त समेत तमाम लोगों ने बारात की अगवानी किया। बारात पहुंचने पर आचार्यों द्वारा द्वारचार की रश्म पूरी करायी गयी जिसके बाद सामूहिक रूप से जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज, पूर्व विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी, उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव सहित अन्य नवयुगलों को आशीर्वाद दिया। सभी जोड़ों ने तमाम गणमान्य की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूजे संग सात फेरे लिये। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्त, श्यामधर एडवोकेट, जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार, राजकुमार राजू, नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आलोक गुप्त, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्त, अश्वनी गुप्त, तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, संगम लाल गुप्त, महन्थ जी, राजेश गुप्त, राजकुमार गुप्त, राजेश गुप्त, आशीष गुप्त, डा. संजय गुप्त, विजय गुप्त, वीरेन्द्र बाबा सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments