Breaking News

मंगल क्लीनिक का हुआ शुभारम्भ

# न्यूरो व मानसिक रोग के लिये दूर जाने की जरूरत नहींः कुसुम देवी

मंगल क्लीनिक का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित मंगल क्लीनिक का भव्य शुभारम्भ समाजसेविका कुसुम गुप्ता ने फीता काटकर किया। इसके पहले सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ जिसके बाद हवन-पूजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुसुम गुप्ता ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने से लोगों को न्यूरो एवं मानसिक रोग के लिये दूर जाने की जरूरत नहीं है। अब जनपद में ही विशेषज्ञ द्वारा उपचार कम खर्च में उपलब्ध हो गयी। इसी क्रम में न्यूरो साइकियाट्रिस्ट डा. उत्तम गुप्ता ने बताया कि डिप्रेशन, विभिन्न प्रकार के सिरदर्द, ऐंक्जायटी, डिमेन्शिया, यौन समस्याएं, मेनिया, ओसीडी, डिसोसियोटिव, डिसआर्डर, शराब, मादक पदार्थ निर्भरता, शिजोफ्रेनिया, बाल्यकाल की मानसिक समस्याएं सहित अन्य रोग के लक्षण के बारे में बताया। इस अवसर पर डा. वीएस उपाध्याय, डा. सुभाष सिंह, डा. अरूण सिंह, डा. संजय सिंह, डा. मनमोहन सिंह, डा. एनके सिंह, डा. दिनेश पाण्डेय, शशिकान्त यादब, डा. हरिनाथ यादव, डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डा. राजेश कुमार, डा. केएन पाण्डेय, डा. एसपी मिश्रा, राजकुमार दुबे, डा. वीपी सिंह, डा. सौरभ उपाध्याय, विधा पाण्डेय, गोपाल श्रीवास्तव, संजय सिंह, सुनील सिंह, शशि पाण्डेय, अजय कुमार, त्रिलोकी यादव, रमाकान्त सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत डा. मुकेश गुप्ता एवं डा. मंगल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में डा. उत्तम गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments