Breaking News

नये बजट से बिल्डिंग सामग्री के व्यवसाय में वृद्धि की सम्भावनाएं बढ़ींः दीपेन्द्र गुप्ता

# नये बजट से बिल्डिंग सामग्री के व्यवसाय में वृद्धि की सम्भावनाएं बढ़ींः दीपेन्द्र गुप्ता
कानपुर (टीटीएन)। वर्ष 2020 के बजट में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 170 लाख करोड़ रूपये का इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च करने का प्रावधान किया है। इसमें 103 लाख करोड़ रूपये की उद्घोषणा भी की गयी है। केन्द्र सरकार का यह निर्णय वास्तव में सराहनीय है।
उक्त बातें दीपेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष सी. एण्ड एफ. एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही।
कानपुर के जेपी सीमेंट में सी एण्ड एफ पद पर कार्यरत श्री गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त रूपये 6500 प्रोजेक्ट्स पर खर्च होंगे जिसमें एनर्जी, हेल्थ केयर, एजुकेशन, रेलवे, एयरपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, वेयर हाउसिंग डेवलपमेंट के मद में सरकार खर्च करेगी।
अन्त में श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से निश्चित रूप से सीमेण्ट, बिल्डिंग सामग्री एवं लॉजिस्टिक्स के व्यवसाय में अभूतपूर्व एवं लाभकारी व्यवसाय की सम्भावनाएं जगी हैं।

No comments