Breaking News

प्रयागराज में बनने वाले सहस्त्रबाहु अर्जुन के मन्दिर निर्माण ने पकड़ा जोर

# प्रयागराज में बनने वाले सहस्त्रबाहु अर्जुन के मन्दिर निर्माण ने पकड़ा जोर
उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरिद्वार जाकर लोगों को किया गया आमंत्रित
नवाबगंज बाईपास पर 2.5 बीघे में बनेगा मन्दिर व धर्मशाला, 12 अप्रैल को होगा भूमि पूजन
प्रयागराज। जनपद के नवाबगंज बाईपास पर लगभग 2.5 बीघे में बनने वाले भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के मन्दिर एवं धर्मशाला को लेकर आयोजन समिति पूरी तत्परता से जुटी हुई है। आगामी 12 अप्रैल को मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये आयोजक मण्डल के सदस्यों द्वारा जनपद के बाहर उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों सहित दूसरे प्रदेश में जाकर लोगों को आमंत्रित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गत दिवस पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर, जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को निमंत्रण दिया गया। वहीं दूसरी ओर एक भेंट के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि यह समाज के लिये बहुत ही सराहनीय कदम है। सहयोग का आश्वासन देते हुये उन्होंने भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात भी कही। इसके अलावा श्रीमती अर्चना जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश सहित अन्य राजनीतिज्ञों को निमंत्रण दिया गया। इसी क्रम में हरिद्वार में रहने वाले स्वामी संतोषानन्द जी महराज से भेंट करके उक्त कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया जिस पर उन्होंने ओने की बात भी कही। उपरोक्त अनुष्ठान के लिये जगह-जगह जाकर लोगों को आमंत्रित करने वालों में आयोजन समिति के लक्ष्मी नारायण जायसवाल, आशीष जायसवाल, संजय जायसवाल, संदीप जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।

No comments