Breaking News

आरोग्य मेले में फाइलेरिया रोग से बचाव के बताये गये उपाय

# आरोग्य मेले में फाइलेरिया रोग से बचाव के बताये गये उपाय
भगवान का दूसरा रूप होता है चिकित्सकः डा. प्रदीप दूबे
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन फाइलेरिया दिवस के रूप में लगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये दवा दिया गया।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जफराबाद पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा जिसका उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. रवि यादव ने फाइलेरिया रोग से बचाव के तमाम उपाय बताये। इस अवसर पर डा. बैजा, आरती पाल, नीरज उपाध्याय, सुनील प्रजापति, शिवकुमार, जमील अहमद, अशरफ अंसारी, सुजीत चौहान, चन्द्रकला मौर्या, मीना सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मेले में 97 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये दवा दिया गया।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार बक्शा क्षेत्र के धनियामऊ टिकरी में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला फाइलेरिया दिवस के रूप में लगा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजमणि सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के गरीबों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। सरकार की मंशा है कि एक भी गरीब की मौत दवा के अभाव में न हो। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके पटेल, डा. मनीष सोनकर, डा. जनार्दन यादव, शिवाधार यादव, डा. आलोक रंगवशी, भूपेश सिंह, अरूण मौर्या, नितेश यादव, सपना सिंह, ज्योति सिंह, सरेमा सिंह, पूनम गौतम, साधना सिंह, कृष्णा सिंह, धर्मेन्द्र, सुरेन्द्र, अभिनव सिंह, सूरज जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश रावत के संयोजन में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक/पत्रकार डा. प्रदीप दूबे (साहित्य शिरोमणि) ने फीता काटकर किया। साथ ही कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है। स्वयं नर-सेवा नारायण-सेवा के संकल्प का निर्वहन करता हुआ चिकित्सक सदैव सेवा भाव में ही तत्पर रहता है। इस दौरान डा. विवेकानन्द कुशवाहा, आयुर्वेद के डा. बब्बन प्रसाद, यूनानी चिकित्सा की डा. फहमीदा खातून, होम्योपैथी के डा. रविन्द्र चौरसिया ने लोगों का परीक्षण किया। साथ ही निःशुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया। जांच व औषधि वितरण के लिये लैब असिस्टेंट अजीत शर्मा, फार्मासिस्ट डा. अवधेश सिंह, विजय यादव, वार्ड ब्वाय राहुल खरवार, चन्दा बानो, एएनम नीलम श्रीवास्तव, आप्टोनेट्रिक्स अखिलेश कुमार कौशल, सुशील कुमार लगे रहे। इस दौरान बताया गया कि मेले में कुल 249 मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श दिया गया।

No comments