Breaking News

विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित रासेयो का विशेष शिविर सम्पन्न

# विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित रासेयो का विशेष शिविर सम्पन्न
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना से सम्बद्ध जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को सामाजिक संदेश दिया।

सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई में चल रहे 7 दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रसायन विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी रहे जहां अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा. राजेश कुमार व प्राध्यापक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। इस दौरान स्वयंसेवकों स्वयंसेविकाओं ने मां सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, पर्यावरण गीत, एकांकी, लोक नृत्य जैसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सिंह ने प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. जगदीश प्रसाद सिंह, डा. मुरली श्याम, डा. विजय प्रताप सिंह, डा. विवेक नन्द चौबे, डा. दिलीप सिंह, डा. नीरज दुबे, डा. अंसार खां, डा. सत्येन्द्र यादव, डा. तेज प्रताप सिंह, डा. विनोद सिंह, डा. मनोज सिंह, डा. ज्योति मौर्य, डा. मंजूलिक, विजयलक्ष्मी सिंह, डा. दिनेश राय, अविनाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संचालन कर रहे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार सरजू प्रसाद महाविद्यालय कचगांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर सम्पन्न हो गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संदेश दिया गया कि निःस्वार्थ भावना से रहकर एक-दूसरे का सहयोग करें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुलायम सिंह यादव, डा. अनूप मौर्य, संध्या सिंह, दिलीप मौर्य, प्रशांत यादव, अरविन्द यादव, अवधेश पाण्डेय, पूरन यादव, सुनील यादव, राजेन्द्र पाल, विजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments