Breaking News

रत्नेश तिवारी के जीवन पर आधारित एलबम को पूर्व सांसद ने किया लांच

# रत्नेश तिवारी के जीवन पर आधारित एलबम को पूर्व सांसद ने किया लांच
अल्प समय में नाम रोशन करने वाले व्यक्तित्व थे रत्नेश जीः राजेश मिश्र
जौनपुर। दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देते अल्प समय में ही संसार का त्याग कर दिया। उन्हीं नामों में से एक नाम है रत्नेश तिवारी का जो कम समय में ही अपना नाम रोशन कर गये। उक्त बातें पूर्व सांसद राजेश मिश्र ने श्री तिवारी जीवन पर आधारित गीत को नगर के सिविल लाइंस स्थित राम स्वरूप भवन आवास पर लांच करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार में जन्मे रत्नेश तिवारी राष्ट्रीयता, कर्मठता और उच्च राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित थे। वह पूर्व विधायक के स्व. भगवतीदीन तिवारी पौत्र थे। अधिवक्ता पिता स्व. रमेश चन्द्र तिवारी की सज्जनता व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माता स्व. गिरिजा देवी तिवारी की चरित्रिक दृढ़ता उनमें कूट-कूट कर भरी थी। इसी क्रम में वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व. तिवारी राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि संवेदनशील समाजसेवी भी थे। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्व. तिवारी का मिलनसार स्वभाव हर किसी को मोह लेता था। उनके अविस्मरणीय व्यक्तित्व को कतई भुलाया नहीं जा सकता है । बता दें कि वर्ष 2009 में रत्नांजलि स्मारिका का विमोचन पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ने किया था। स्व. तिवारी पर आधारित गीत के बोल संतोष यादव द्वारा लिखे गये हैं तथा इस गीत को नितिन लगन ने गाया है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, महिला जिलाध्यक्ष डा. चित्रलेखा सिंह, राकेश सिंह, तरूण तिवारी, अरूण पाण्डेय, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह, रंजीत राही, लालमन यादव, देवानन्द मिश्रा, राहुल मौर्य, देवेन्द्र सिंह, राकेश मिश्रा, रमाशंकर पाठक, बबलू गुप्ता, उस्मान अली, अशरफ अली, गौरव सिंह, प्रमोद तिवारी, विशाल सिंह, विजय बहादुर सिंह, ओम प्रकाश दुबे, नितिन लगन सति तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये रत्नेश तिवारी के पुत्र सिविल कोर्ट न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments