Breaking News

आशीर्वाद अस्पताल ने श्री अवधूत कुटी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

# आशीर्वाद अस्पताल ने श्री अवधूत कुटी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मुरझाये चेहरों पर मुस्कान देखकर मिलती है संतुष्टिः डा. विनोद कुमार
असमर्थ लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना मेरा दायित्व हैः डा. अंजू
जौनपुर। नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित आशीर्वाद अस्पताल के तत्वावधान में रविवार को सिकरारा क्षेत्र में स्थित श्री अवधूत कुटी खानापट्टी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुये वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार ने किया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों के बीच कहा कि गरीब एवं वंचित लोगों का मदद करने का संस्कार उन्हें पैतृक रूप से मिला है। उन्होंने कहा कि मुरझाये चेहरों पर हल्की सी मुस्कान देखकर मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है। इसी क्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजू ने कहा कि असमर्थ महिलाओं तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना समाज का नैतिक दायित्व होता है। शिविर में आये सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही निःशुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर लल्लन प्रसाद, दीपराज सिंह, नेपाल यादव, गुन्जन श्रीवास्तव, अजहर, मदन, राम सकल, विकेश यादव, आनन्द, प्रदीप, विनय मौर्य, सौरभ मिश्रा, विवेक प्रजापति, सुनील कुमार, संतोष कुमार, यदुनाथ सिंह, संतोष प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अस्पताल के प्रबन्धक धर्मराज कन्नौजिया ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments