Breaking News

समाज की बुराइयों को दूर करने का सबसे बड़ा उपक्रम है शिक्षाः गिरीश चन्द्र

# समाज की बुराइयों को दूर करने का सबसे बड़ा उपक्रम है शिक्षाः गिरीश चन्द्र
केपी पाण्डेय इण्टर कालेज में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह सम्पन्न

जौनपुर। शिक्षा समाज की बुराइयों को खत्म करती है। विद्यालय प्रतिभा व पद की जननी होती है। बच्चों पर अभिभावक की पहली नजर होनी चाहिये। बच्चे कोरे कागज के समान होते हैं। कोरे कागज पर शिक्षक स्याही डालने का कार्य करता है। उक्त बातें जफराबाद कस्बे में स्थित केपी पाण्डेय इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण व विदाई समारोह में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले उन्होंने कालेज परिसर में स्थापित पं. कमलापति पाण्डे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिये लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिये। विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विशिष्ट अतिथि डा. मनोज वत्स असिस्टेंट प्रोफेसर राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस दौरान प्रबंधक संजीव पाण्डेय ने कालेज का संक्षिप्त इतिहास बताया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में कालेज परिवार ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व संचालन उमाकांत गिरी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी डा. संदीप पाण्डेय, सपा नेता डा. सरफराज खान, श्रीभूषण चौबे, रहमुल्ला अंसारी, संतोष बरनवाल, भवन तिवारी, यशवंत राव, पन्ना लाल, जितेन्द्र कुमार, शिवशंकर निर्मल, जनार्दन पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अतुल जायसवाल, विद्याधर राय विद्यार्थी, अरूण पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबंधक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य शंकराचार्य तिवारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments