Breaking News

एमएलसी प्रत्याशी ने लिये तीन महत्वपूर्ण संकल्प

# एमएलसी प्रत्याशी ने लिये तीन महत्वपूर्ण संकल्प
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने लगभग 4 दशकों तक अपने संघर्षों के बल पर माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानजनक ढंग न केवल जीवन-यापन का अवसर प्रदान किया, बल्कि शिक्षा व शिक्षार्थियों के हितों का संवर्धन भी किया। उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने रविवार को नगर के एक इण्टर कालेज में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संघर्ष के महानायक स्व. हरिहर पाण्डेय, महेश्वर पाण्डेय, आरएन ठकुरई, मान्धाता सिंह जैसे लोगों ने न केवल प्रबंध तंत्र और सरकार से शिक्षकों के सम्मानजनक अस्तित्व की लड़ाई लड़ी, बल्कि शिक्षक राजनीति में नैतिकता और शुचिता के नवीन मानदण्ड भी स्थापित किये हैं। इसी का प्रतिफल रहा कि शिक्षकों को 1971 का वेतन वितरण अधिनियम 1974 की वेतन समानता तथा 1978 में पेंशन समानता प्राप्त हुई। वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि उनके 3 संकल्पों में पहला- धारा 21 की पुनर्बहाली एवं दूसरा- विचारधारा की लड़ाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 31 मार्च 2024 को अवकाश ग्रहण के पश्चात न संगठन में किसी पद पर रहंूगा और न ही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड़ूंगा। तीसरा- चुनाव जीतने के बाद विधान परिषद सदस्य के रूप में मिलने वाली पेंशन तब तक नहीं लंूगा जब तक अपने पेंशनविहीन साथियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिला लेता। इस अवसर पर तमाम शिक्षक नेता मौजूद रहे।

No comments