जौनपुर। संत शिरोमणि रविदास की जयंती रविवार को सद्भावना पुल के पास स्थित रविदास धर्मशाला केरारवीर में मनायी गयी जिसके पहले भण्डारी रेलवे स्टेशन से पालकी निकाली गयी। धर्मशाला पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राम समुझ भारतीय एवं संचालन हीरा लाल सोनिया एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि दीपचन्द राम, सुजीत कुमार शाखा प्रबन्धक व बद्री प्रसाद शास्त्री रहे। इस मौके पर मंचासीन समस्त अतिथियों सहित अन्य वक्ताओं ने सन्त शिरोमणि के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मनराज बौध, जगदीश प्रसाद मौर्य, सभाजीत द्विवेदी, विमल सिंह, जयन्तु लाल चौधरी, पंचम राम, सन्त लाल मुंशी, संजय चौधरी, छोटे लाल, अनिल पहलवान, अजय कुमार, विनोद कुमार, मुक्खू राम, महेन्द्र आदि उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष राम आसरे, महामंत्री मनोज बाबा व कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया।
सन्त शिरोमणि रविदास की मनायी गयी जयंती
Reviewed by samadhan news
on
February 10, 2020
Rating: 5
No comments