Breaking News

रामनाथ पाण्डेय पीजी कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

# रामनाथ पाण्डेय पीजी कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
बालिकाओं की शिक्षा के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ हूंः सुभाष पाण्डेय
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में स्थित प्रो. रामनाथ पाण्डेय पीजी कालेज का वार्षिकोत्सव मना जहां भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुभाष पाण्डेय ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के लिये मदन मोहन मालवीय की प्रेरणा से मैंने इस महाविद्यालय की स्थापना की है। बालिकाओं की शिक्षा के लिये मैं दृढ़ प्रतिज्ञ हूं। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डा. वाईपी सिंह ने विद्यालय में पठन-पाठन की सराहना करते हुये छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा किया। इसके पहले मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन हुआ जिसके बाद मां सरस्वती वंदना के साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। इस दौरान अवधी व भोजपुरी की प्रख्यात लोक गायिका प्रियंका सिंह चौहान ने लोक गीत प्रस्तुत किया तो नेपाल से आये कलाकारों ने थारू नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन कैलाश पाण्डेय, माधुरी पाण्डेय, डा. मनीषा पाण्डेय, महाविद्यालय के सचिव प्रकाश पाण्डेय, अनमोल दुबे, सुरेश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं ने किया। अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. मंजूलता सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments