Breaking News

पैमाइश व बंटवारे के निस्तारण को लेकर चल रहा अभियानः डीएम

# पैमाइश व बंटवारे के निस्तारण को लेकर चल रहा अभियानः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि 1 से 28 फरवरी तक धारा 24 (पैमाइश के मामले) एवं धारा 116 (जमीन के बंटवारे के मामले) के निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अनुरोध किया कि अगर उनके धारा 24 व 116 के मामले किसी उपजिलाधिकारी के न्यायालय में पहले से लम्बित हैं तो सम्बन्धित न्यायालय में जाकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें। वहीं सभी उपजिलाधिकारी से कहा गया है कि प्रतिदिन की तिथियां इन सभी मुकदमों में लगायी जायं जिनको शीघ्रता से निस्तारित भी की जायं। उन्हांेने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वे न्यायालय की कार्यवाही में सहयोग करें। साथ ही सभी सदस्यों ने न्यायालय की कार्यवाही में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुकदमों के सभी पक्षों को सुनकर गुणवत्तापूर्वक शीघ्रता से निस्तारण करें तथा किसी भी मुकदमे में अनावश्यक तिथि ना दी जाय।

No comments