Breaking News

मुम्बई से आये प्रशिक्षक ने बदलापुर के बच्चों को बताये आत्मरक्षार्थ तरीके

# मुम्बई से आये प्रशिक्षक ने बदलापुर के बच्चों को बताये आत्मरक्षार्थ तरीके
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला में स्थित एक स्कूल में बच्चों के लिये सेल्फ डिफेंस शिविर लगा जहां बच्चों को आत्मसुरक्षा के तरीके बताये गये। आज के माहौल में अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें, इसके तरीके बताये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार विनोद पाल रहे जिन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने के फायदे बताये। बता दें कि महेन्द्र नाथ जो मुम्बई के कई जगहों पर सेल्फ डिफेंस का शिविर करते हैं, विद्यालय के आग्रह पर यहां आये। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को आत्मसुरक्षा के कई तरीके बताये। साथ ही बच्चों को प्रतिदिन अभ्यास करने के लिये भी कहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल शोतोकोन कराते डो (भारत) के चेयरमैन हैं जो जापान से 5वें डेन ब्लैक बेल्ट हैं। इस अवसर पर डा. दिलीप पाल, आशीष सिंह, धीरज विश्वकर्मा, संतोष पाल, राजेश पाण्डेय, विजय मौर्य, इं. महेन्द्र पाल, गौरीशंकर चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अखिलेश पाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

No comments