Breaking News

मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का दो दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न


# मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का दो दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न
श्रृंगारोत्सव में शामिल भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, भक्ति गीतों से गूंजा वातावरण
जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का दो दिवसीय 37वां स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंृगारोत्सव विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंृगार हुआ जहां मंदिर को फूल-माला से सजाया गया। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। शमा को मन्दिर पर हवन-पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक/पुजारी भगवती सिंह ने बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति हैं। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती हैं। महाप्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ पूर्व नपा अध्यक्ष दिनेश टण्डन व वरिष्ठ सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। साथ ही मन्दिर के पुजारी भगवती सिंह व सपा नेता अजय त्रिपाठी ने सभी कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान कलाकार जितेन्द्र झा, जुबेर खान, कृष्ण मुरारी मिश्रा, पंकज सिन्हा, शैली गगन सहित अन्य कलाकारों ने मां के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर डा. विनोद कन्नौजिया, डा. लालजी प्रसाद, डा. सीपी यादव, डा. एमपी यादव, डा. प्रमोद कुमार, डा. गौरव प्रकाश मौर्या, डा. हरिनाथ यादव, डा. उत्तम गुप्ता, डा. संजय सिंह, विजेन्द्र सिंह, डा. शैलेश सिंह, डा. अशोक यादव, सूरज सोनी, प्रधानाचार्य एसपी सिंह, अरविन्द सिंह, संकठा प्रसाद पाण्डेय, पत्रकार जितेन्द्र दूबे, संजय अस्थाना, सुधाकर शुक्ला, शुभांशु जायसवाल, राहुल सिंह, प्रभाकर मौर्या, भानू मौर्य, सुनील सिंह, उपेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, अमित निगम, विक्रम गुप्ता, सन्तोष चतुर्वेदी, ज्योतिष शशांक सोलंकी, रामपाल विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन सिंह ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह ने किया। अन्त में वन्देश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments