Breaking News

बाल जवां तो दिल जवांः जावेद हबीब

# बाल जवां तो दिल जवांः जावेद हबीब
जौनपुर। हेयर मैस्ट्रो (बालों के विशेषज्ञ) जावेद हबीब ने कहा कि बाल जवां तो दिल जवां। आज हर कोई स्टाइलिस दिखना चाहता है। लोगों की फैशन के प्रति जागरूकता बढ़ गयी है। उनमें सजने-संवरने की चाहत बढ़ गयी है। उक्त बातें उन्होंने नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक होटल में चल रहे हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून के प्रथम वर्षगांठ पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि यह आम धारणा है कि रोजाना तेल लगाने से बाल स्वस्थ होते हैं लेकिन इसके विपरीत सच यह है कि बालों में तेल लगाने से उसकी सेहत नहीं सुधरती। विशेष रूप से भारत में जहां बाल स्वाभाविक रूप से घुंघराले और घने हैं, यहां लोग उम्र भर बालों में तेल इस विश्वास के साथ लगाते हैं कि वह बालों के विकास में मदद कर उसे स्वस्थ रखेगा। तेल बालों के घनत्व को इस प्रकार कम करता है कि उसे ठीक ढंग से संवारा जा सके लेकिन यह कार्य हेयर सीरम के उपयोग से भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बालों को स्वस्थ व अच्छा रखने के लिये स्नान के 10 मिनट पहले सरसों का तेल अवश्य लगायें। इसके बाद शैम्पू करें। सुन्दर व स्वस्थ रहना है तो बाल को साफ रखें। बालों का बहुत बड़ा बाजार है। बाल सुन्दर बनाने के लिये और बाल नहीं है तो उगाने के लिये लोग कई नुस्खे अपनाते हैं। श्री हबीब ने कहा कि मुझे बाल काटना अच्छा लगता था। मैंने वही किया और आज हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में प्रसिद्ध हूं। इस अवसर पर उदयशंकर सिंह, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह, प्रीति सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments