Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

# राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुहाई में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का कैम्प प्राथमिक पाठशाला कयार तथा खलीलपुर में लगाया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा. सिंह ने स्वयंसेवकों तथा सेविकाओं को संबोधित करते हुए एनएसएस के महत्त्व, लाभ एवं समाज के उत्थान के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा सर्वोपरि है। हमें सबसे पहले राष्ट्रहित का कार्य करना चाहिए। प्राध्यापक डा. जगदीश प्रसाद सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर से लोगों में देशसेवा की भावना जागृत होती है। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुरली श्याम, डा. विनोद सिंह, डा. विजय प्रताप सिंह, डा. नीरज दूबे, डा. अमित गुप्त, डा. रण विजय सिंह, डा. सत्येन्द्र यादव, डा. अंसार खां, डा. साधना सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments