Breaking News

समागम अनुभव जीवन की प्रगति में काम आएगाः कुलसचिव

# समागम अनुभव जीवन की प्रगति में काम आएगाः कुलसचिव
रोवर्स/रेंजर तीन दिवसीय समागम का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में 27वां प्रादेशिक रोवर्स/रेंजर्स समागम का उद्घाटन शनिवार को कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल और परीक्षा नियंता बीएन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में तीन दिन के समागम का अनुभव जीवन में प्रगति के काम आएगा। इसका अनुशासन और सेवाभाव आपके जीवन की तस्वीर और तकदीर बदल देता है। अध्यक्षता करते हुए डा. बीएन सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण में रोवर्स रेंजर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट लखनऊ राजेंद्र सिंह हंसपाल ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स अनुशासन और सेवाभाव के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की रोवर्स रेंजर्स टीम ने मुख्य अतिथि को परेड कर सलामी दी। इसके पूर्व टीम ने अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया। साथ ही अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय इकाई के समन्यवक डा. जगदेव ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तृत की। संचालन डा. शफी उज्जमा ने किया। इस मौके पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामनी श्रीवास्तव, एसपी सिंह, एनएसएस समन्यवक राकेश यादव, डा. संजय सिंह, राकेश मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, हीरालाल यादव, डा. उदयभान यादव, डा. मनोज तिवारी, डा. संजय श्रीवास्तव, आरके जैन, डा. झांसी मिश्रा, राकेश सैनी, डा. जान्हवी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments