Breaking News

जायसवाल समाज जमुनापार का 40वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

छाया-तेजस टूडे
# जायसवाल समाज जमुनापार का 40वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
होली मिलन के साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी हुआ आयोजन

संगठन की मुख पत्रिका ‘जायसवाल संदेश’ के 40वें अंक का हुआ लोकार्पण
दिल्ली। जायसवाल समाज जमुनापार दिल्ली के बैनर तले होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन का 40वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। यह आयोजन समुदाय भवन वेलकम सीलमपुर में जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता के मार्गदर्शन एवं राम हर्ष जायसवाल की अध्यक्षता में इंद्रधनुषी माहौल में सम्पन्न हुआ। दिल्ली दंगा एवं कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाते हुए हजारों की संख्या में स्त्री, पुरुष, युवा एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
छाया-तेजस टूडे
कार्यक्रम का शुभारम्भ राजराजेश्वर श्री सहस्त्रार्जुन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्ज्वलित, आरती व गणेश वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात् समाज की नारी शक्ति को सम्मानित करने के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं व समाज में विशेष क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी, वहीं कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य वर्धन ने किया।
कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण विशेषता विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय भी रहा जिसके मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी एवं मालवीय मिशन के संस्थापक पन्नालाल जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पूरनचंद झरीवाल जयपुर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रो. अरुण मोहन भारवि बिहार, अशोक जायसवाल, दिल्ली के पूर्व मेयर दिव्य जायसवाल, शिक्षाविद राधेश्याम जायसवाल बनारस, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल जायसवाल, सन्त लाल जायसवाल, अवधेश गुप्त, प्राचार्य श्रीमती नीलम भारवि बक्सर, लालजी जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल एडवोकेट राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं अध्यक्ष दिल्ली इकाई, गोपाल जी जायसवाल रहे।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन का संचालन राम नारायण जायसवाल, मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल जायसवाल, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर जायसवाल, सामाजिक महापुरूषों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का संचालन छोटे लाल गुप्ता, राम हर्ष जायसवाल, तुलसी राम जायसवाल एवं घनश्याम जायसवाल ने किया।
इस दौरान संगठन की मुख पत्रिका “जायसवाल संदेश” स्मारिका के 40वें अंक का लोकार्पण हुआ जिसमें बिरादरी की गतिविधियों को रेखांकित करने वाली रचनाओं के साथ ही 500 से ज्यादा विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय है। प्रिंस ग्रुप सहित साथियों द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण लीला की झांकी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये आदित्य वर्धनम ने पन्ना लाल जायसवाल, पूरन चंद झरीवाल, दिव्य जायसवाल, छोटे लाल गुप्ता एवं डा. अरुण मोहन भारवि को मंच पर आमंत्रित किया तो उन्होंने अपने ऊर्जावान व मार्मिक सम्बोधन में सबको प्रभावित करते हुये दिल्ली के विषम परिस्थितियों में कार्यक्रम की आशातीत सफलता व आयोजनकरता की प्रशंसा किया।
इस अवसर पर अमित जायसवाल, योगेन्द्र जायसवाल, संजय जायसवाल, विजय जायसवाल, मुकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, आशाराम जायसवाल, कमलेश जायसवाल, हरिहर प्रसाद, आशाराम जायसवाल, जयेन्द्र जायसवाल, महेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
# सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं परिचय सम्मेलन 22 को कानपुर में
कानपुर। जायसवाल सर्ववर्गीय सभा कानपुर महानगर द्वारा विशाल सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन 22 मार्च दिन रविवार को कानपुर के खत्री धर्मशाला परदेवनपुर-लाल बंगला के प्रांगण में होगा। उक्त आयोजन का विषय ‘रिश्ता आप तय करें-विवाह हम करायेंगे’ है। इस आशय की जानकारी देवी प्रसाद जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं मदन जायसवाल एवं रामजी जायसवाल ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

No comments