Breaking News

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट

# बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बेमौसम भारी वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की सैकड़ों एकड़ तैयार गेहूं और सरसो की फसल चौपट हो गई। अपनी मेहनत की बर्बादी का मंजर देखकर किसानों के चेहरे पर भारी मायूसी देखने को मिल रही है। ज्यादातर उन किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा जिनके पास 1 एकड़ के कम खेती की जमीन है। फिलहाल लगातार दूसरे दिन भी आधी रात को तेज हवा के साथ भी बारिश हुई। इससे किसानों की कमर टूट गई। किसानों का कहना है कि गेहूं की बाली लगी तैयार थी जो एक झटके में सब बर्बाद हो गई। फसल जमीन चटाई की तरह बिछ गई है। जमीन पर गिरने से कम गुणवत्ता व कम पैदावार की समस्या खड़ी हो गई है। अब सब भगवान भरोसे हैं और अगर प्रशासन मदद नहीं करता है। हम लोग और टूट जायेंगे। हम लोग दाने दाने के मोहताज हो जायेंगे।

No comments