Breaking News

बेटी अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान हैः उपजिलाधिकारी

# बेटी अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान हैः उपजिलाधिकारी
25 समाजसेवी महिलाओं को डा. तारिक ने किया सम्मानित
जौनपुर। शेख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुम्बई की वरिष्ठ समाजसेविका जीना परकोल रोड्रिग्स, लखनऊ की यशा रावत वर्मा, नोएडा की नेमत तौहीद, लखनऊ की मंझारी उपाध्याय, वाराणसी की माधुरी श्रीवास्तव, डा. सुनीता तिवारी, डा. पूनम यादव, आजमगढ़ की अस्मा तारिक, प्रीति गौड़, राना खातून, शाहगंज की रीता जायसवाल, रीता जायसवाल, प्रियांशी जायसवाल, वाराणसी की ज्योति शर्मा सहित अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी जीतेन्द्र दुबे रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. आरिफ नदीम मंसूरी ने किया। इस दौरान डा. सुनीता तिवारी ने कहा कि बेटी अभिशाप नही, बल्कि वरदान है। नेमत तौहीद व यशा रावत वर्मा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि आज की नारी निर्भीक व निडर है। आज नारी हर मुकाम पर पुरुषों के साथ काम कर रही है। विशिष्ट अतिहथि श्री दुबे ने महिलाओं के समाज में बराबरी की बात कही। अन्त में कार्यक्रम आयोजक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments