Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीरेट ने 5 महिलाओं को किया सम्मानित

# अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीरेट ने 5 महिलाओं को किया सम्मानित
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा जेसीरेट ने चेयरपर्सन किरन सेठ की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माया टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि नीता वर्मा महिला समाज कल्याण अधिकारी रहीं। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में परचम लहराने वाली 5 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती प्रभावती यादव पत्नी स्व. जोगेश्वर यादव पूर्व ग्राम प्रधान कृषि क्षेत्र, श्रीमती उषा जायसवाल पत्नी श्रवण जायसवाल सामाजिक क्षेत्र, सुश्री सत्या मौर्या जिन्होंने नेशनल एवं स्टेट में ताइक्वाण्डो, कूंग फू जैसे खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है, को खेल क्षेत्र, कृष्णा चौरसिया को व्यवसाय क्षेत्र और तिलकधारी मेमोरियल कालेज बनरिया बाग की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सभी को माल्यार्पण करके, अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। इसी क्रम में पूरे सप्ताह किये गये शानदार साप्ताहिक कार्यों पर कार्यक्रम निदेशक क्रमशः नीलम कृष्ण गोपाल जायसवाल, शालू वाचस्पति ,सिमरन तिवारी, मेनका सीकरी, शिवानी चौरसिया, आकांक्षा द्विवेदी, आरती जायसवाल को महत्वपूर्ण योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इसके बाद जेसीरेट विंग की तरफ से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि नीता वर्मा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि माया टण्डन ने जेसीरेट द्वारा सप्ताह भर किये गये कार्यक्रमों की सराहना किया। इस अवसर पर अनीता सेठ, सोनी जायसवाल, सुधा बैंकर, यवनिका सिंह, स्वर्णिमा जायसवाल, ज्योति श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, पूनम श्रीवास्तव, सिमरन तिवारी, शालू वाचस्पति, मीनू श्रीवास्तव, नीलम सर्वेश जायसवाल, पिंकी जायसवाल, शालिनी निगम, शिवानी चौरसिया, श्वेता बाधवा, कविता सेठी, ज्योति जायसवाल, रितू सेठी, प्रियंका तिवारी, मनीषा बाधवा, प्रतीक्षा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक आरती जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments