तो क्या आज पार हो जायेगा 600 का आकड़ा?
तो क्या आज पार हो जायेगा 600 का आकड़ा?
भारत। हाँ यदि कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी के प्रतिदिन के आँकड़़ों पर नजर डालें तो ऐसा प्रतीत होता है कि आज ये आकड़ा 600 की गिनती पार कर जायेगा।
चिन्तनीय पर सत्य यह है कि आज इंसान सरकार द्वारा बताई जा रही हिदायतों का मानना चाहता है परन्तु अपनी दैनिक अतिआवश्यक आवश्यकताओं के मद्देनजर व तीन सप्ताह के लॉकडाउन के वजह से खाने पीने की चीजों को जुटाने के चक्कर में डरे सहमे से बाहर निकलना ही पड़ रहा है और बाहर भीड़ में इकठ्ठा होना ही कोराेना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को आमंत्रण है।
आमजन के लिए स्थिति किंकर्तव्यविमुढ़ सी हो चुकी है वह परेशान व हैरान है।
कोरोना जैसी वैश्विक त्रासदी से निपटने का एक मात्र रास्ता जो आप सभी जानते हैं उसका पालन करें ।
और अनुरोध है कि इसे हल्के में ना लें।
जहाँ तक सम्भव हो घर में ही रहे।
ईश्वर समस्त मानवों की रक्षा करे।
No comments