Breaking News

ज्ञान प्रकाश को मिली पीएचडी की उपाधि

# ज्ञान प्रकाश को मिली पीएचडी की उपाधि
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के गंगौली निवासी अवकाशप्राप्त शिक्षक शिवशंकर सिंह के पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह ने विधि में शोध कार्य पूर्ण किया। परिजनों के अनुसार एलएलबी तथा एलएलएम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद वह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास किये जिसके बाद उन्होंने पूर्व प्राचार्य डा. तेज बहादुर सिंह के निर्देशन में शोध कार्य (पीएचडी) पूर्ण किये। इसके साथ ही उन्होंने परिवार सहित गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किये। बता दें कि श्री सिंह उमानाथ सिंह विधि महाविद्यालय में लगभग 8 वर्ष तक असिस्टेंट प्रोफेसर रहे जिसके बाद वर्तमान में पिछले 3 वर्षों से तिलकधारी विधि महाविद्यालय के एलएलएम में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अनुदानित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ में कोषाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।

No comments