Breaking News

प्रातःकाल आरती-पूजा के बाद बन्द कर दिये गये कपाट

# प्रातःकाल आरती-पूजा के बाद बन्द कर दिये गये कपाट
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में प्रतिदिन की भांति रविवार को सुबह 6 बजे प्रातःकालीन आरती के साथ पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन की गयी। साथ ही पुजारी समेत 2 सहायकों ने परिसर में साफ-सफाई करके मन्दिर परिसर को पुनः बन्द कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर मन्दिर के पुजारी शिव कुमार पण्डा ने कहा कि जब तक यह कोरोना महामारी खत्म नहीं होता, तब तक के लिये मन्दिर अनिश्चितकाल के लिये बन्द रहेगा। देश व लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कदम मन्दिर परिवार की तरफ से उठाया गया है। पूर्वांचल की शक्तिपीठ स्थल होने के कारण यहां दिल्ली, मुम्बई, पूर्वांचल के कोने-कोने से भक्त दर्शन-पूजन करने के लिये आते हैं। 25 मार्च से नवरात्रि भी शुरू हो रहा है जिसके चलते काफी भीड़ एकत्रित होगी लेकिन महामारी के मद्देनजर एवं भीड़ को देखते हुये माता रानी के कपाट को बंद कर दिया गया है।

No comments